चंदौली ब्यूरो :: जनपद चंदौली के मुख्य अग्निशमन अधिकारी कुमार रमा शंकर तिवारी के निर्देशन में 24/8/2024 को ली0 फायरमैन नरेंद्र कुमार सिंह, चालक महेंद्र प्रसाद एवं फायरमैन कृष्ण कुमार यादव द्वारा बापू बालिका इंटर कॉलेज चंदौली खुर्द सदलपुरा जनपद चंदौली के अध्यापक- अध्यापिकाओं तथा छात्र-छात्राओं को आग की उत्पत्ति एवं ठोस, द्रव ,गैस ,धातु तथा बिजली की आग बुझाने के अलग-अलग तरीके बताए गए। अग्निशमन एवं आपात सेवा को बुलाने तथा यूनिट पहुंचने तक विशेष तौर पर तेल एवं गैस की आग बुझाने का जीवंत चित्रण प्रदर्शित करते हुए अग्नि नियंत्रण हेतु क्या करना चाहिए क्या नहीं करना चाहिए छात्राओं को प्रशिक्षित किया गया। प्रवक्ता राजेश कुमार सिंह ,गोपीनाथ, अखिलेश यादव ,धर्मेंद्र यादव, सहायक अध्यापक रविंद्र नाथ श्रीवास्तव ,जयप्रकाश बागी ,सुनील कुमार सिंह ,सुनील कुमार, संध्या तिवारी ,वंदना तिवारी ,रिमझिम यादव सहित अन्य लोग उपस्थित थे कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्या शकुंतला सिंह ने एफ.एस.यूनिट के पुनीत कार्यों की सरहना करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया ।
