चंदौली ब्यूरो : खबर चंदौली जिले केपंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर अंतर्गत परमार कटरा अन्तर्गतजायसवाल भवन से है जहां टॉपर्स कोचिंग इंस्टिट्यूट के12वीं के छात्रों द्वारा इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर एवं शिक्षक दिनेश सर को एक अनोखे अंदाज से शुभकामनाएं दि ,जिस के अंतर्गत प्रोग्राम की शुरुआत में माता सरस्वती एवं जिनके स्मृति में शिक्षक दिवस मनाया जाता है देश के प्रथम उपराष्ट्र पति और विद्यार्थियों के चहेते डा राधाकृष्णन जी के तैल चित्र पर इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर दिनेश सर और भागीरथ सर द्वारा पुष्प हार अर्पित कर एवम दीप प्रज्वलित कर प्रोग्राम को शुरुआत किए, जिसके बाद छात्रों द्वारा अपने शिक्षक के प्रति अपने भाव को सांस्कृतिक नृत्य जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से प्रस्तुत किया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर युवा भारतीय मंच के अध्यक्ष प्रताप चौबे मौजूद रहे जो कि हमारे संवाददाता से बातचीत के दौरान कहा कि एक शिक्षक के लिए गुरु शिष्य परंपरा के अंतर्गत मनाया जाने वाले हमारे देश के प्रथम उपराष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णनजी की जन्मोत्सव के अवसर पर आप सभी लोग हैं एकत्रित हुए आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं आप लोग अपने गुरु को जिंदगी में सफल होकरअसली गुरु दक्षिणा देने का कार्य करें ,क्योंकि गुरु का छाती तभी चौड़ा होता है जब उसके द्वारा दिए हुए ज्ञान से उसका शिष्य अपनी जिंदगी में सफल हो जाता है इससे बढ़कर गुरु के लिए कोई भी शुल्क नहीं होता ।इस अवसर पर टॉपर्स क्लासेस के डायरेक्टर दिनेश कुमार सर,सुधीर सर एवं भागीरथ सर के साथ सिमरन श्रीवास्तव नूतन पलक संजना जाटव अफसाना खान अमन कुमार रोहित अभिषेक आरती मुस्कान इत्यादि छात्र-छात्राएं मौजूद रहे एवं उक्त अवसर पर गेस्ट के अतिथि के रूप में युवा भारतीय मंच कोषाध्यक्ष रोहित यादव जी जिला कैमूर सचिव अभिषेक यादव जी राम जन्म टोपी वाले निरंजन केसरी चंदौली महिला मंच सचिव पलक मद्धेशिया सृष्टि दास खुशनुमा खान एवं सना खान इत्यादि सहित सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे ।