सचिन पटेल पीडीडीयू नगर
पीडीडीयू नगर के गोधना चौराहे से बबुरी तक चकिया मार्ग को फोर लेन बनाया जा रहा है। इस दौरान सड़क चौड़ीकरण की जद में आने वाले नियामताबाद गांव के पास सड़क की चौड़ाई मानक से कुछ कम होगी। इसे लेकर लोक निर्माण विभाग, कार्यदायी संस्था और ग्रामीणों के बीच सहमति बन गई है। पीडीडीयू नगर चकिया मार्ग के चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है। नियामताबाद गांव के समीप सड़क की दोनों ओर आबादी क्षेत्र होने के कारण कई ग्रामीणों के मकान इसकी जद में आ जा रहे हैं। इसे लेकर ग्रामीणों ने
■ फोर लेन सड़क निर्माण को लेकर अफसरों ने मामले को सुलझाया

विभागीय अधिकारियों और कार्यदायी संस्था से विरोध जताया था। इस पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह की पहल पर कार्यदायी संस्था, विभागीय अधिकारी और ग्रामीणों की बैठक हुई। इसमें नियामताबाद के समीप सड़क की चौड़ाई कम करने का निर्णय लिया गया। इसके तहत मध्य से सड़क का एक लेन 9 मीटर चौड़ा होगा। वही बीच में आधा मीटर का डिवाइडर किनारे एक मीटर की नाली और आधा मीटर का डक्ट बनाया जाएगा। साथ ही इसकी जद में आने वाले निर्माण का मुआवजा प्रभावित लोगों को दिया जाएगा। जबकि
चकिया मार्ग पर गोधना तिराहा से बबुरी तक फोरलेन सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों के साथ बैठक करते अधिकारी।
जमीन के मुआवजे को लेकर विभागीय अधिकारियों ने असहमति जताई। इस पर ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मिलकर जमीन के मुआवजा की मांग किए जाने का निर्णय लिया। अब तेजी से सड़क चौड़ीकरण का कार्य शुरू हो जाएगा। इस मौके पर सहायक अभियंता भूपेन्द्र
सिंह, जेई हर्ष सिंह, जेई सुजीत पटेल, शिवप्रसाद सिंह, लेखपाल मनीष सिंह, अमरनाथ सिंह, गोपाल गोंड़, अरवन्दि सिंह, अजित सिंह, अरुण सिंह, ग्राम प्रधान रामप्रकाश यादव, नौनिहाल गुप्ता, अनुराग सिंह, रतन जायसवाल आदि मौजूद रहे।