
रिपोर्ट -रोहित यादव
चंदौली ब्यूरो:: पीडीडीयू नगर भारतीय समाचार पत्र विक्रेता संघ के प्रदेश महामंत्री भागवत नारायण चौरसिया के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल नगर पालिका परिषद अध्यक्ष सोनू किन्नर व अधिशासी अधिकारी विकास धर दुबे को पत्रक देने पालिका कार्यालय पहुंचा मगर दोनों अधिकारी गण मौके पर नहीं मिले कुछ देर इंतजार करने के बाद रिसीविंग विभाग में रिसीव कराकर अधिशासी अधिकारी के नेम प्लेट के नीचे चस्पा कर मांग किया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नगर में तीन स्थानों पर अखबार का सेंटर लगता है प्रातः 3:00 बजे भोर से अलाव तत्काल जलने की व्यवस्था कराया जाए मौसम के तापमान में भारी गिरावट आने कोहरा हाडकपाती ठंडक के कारण शरद हवाओं से कांपते रहते हैं जब पूरा नगर गहरी नींद में सोता रहता है तब समाचार पत्र वितरक अपने सम्मानित पाठकों को प्रातःघर-घर जाकर अखबार समय से देने का काम करते हैं।शीत लहरी से अत्यंत होने वाली समस्याओं के कारण लोगों को अखबार वितरण कार्य करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।मगर नगरपालिका द्वारा अलाव जलाने की कोई व्यवस्था नहीं किया गया जी बड़े दुख की बात है यदि तत्काल अलाव जलाने की व्यवस्था नहीं किया गया तो बाध्य होकर आंदोलन किया जाएगा।प्रतिनिधि मंडल में भागवत नारायण चौरसिया, विजय जायसवाल,कमलेश विश्वकर्मा,राजेश सिंह वह गुड्डू जायसवाल मौजूद रहे।