अशोक कुमार जायसवाल
नियामताबाद:: समग्र ग्रामीण विकास परियोजना अंर्तगत हस्तक्षेपित गांव गौरी में सहभागी शिक्षण केंद्र एवं एच0 डी0एफ0सी0 बैंक के वित्तीय सहयोग से प्राथमिक विद्यालय प्रथम में बनाये गये स्मार्ट क्लास, एक्टिविटी कार्नर, साइन्स लैब, रसोई घर एवं शुद्ध पेय जल इकाई का उद्धघाटन सहभागी शिक्षण केंद्र के संस्थापक निदेशक अशोक सिंह द्वारा किया गया। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक सीमा पासवान, संकुल प्रभारी शेषधर तिवारी अन्य अध्यापक गण की उपस्थिति में किया गया।

इस दौरान सहभागी शिक्षण केन्द्र के संस्थापक निदेशक ने कहा कि जो भी कार्य संस्था द्वारा किये गए है उन सभी कार्यों को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी विद्यालय के अध्यापक एवं विभाग की है ताकि इन सभी कार्यों का लाभ समुदाय के सभी बच्चें उठा सके। इसी के साथ गाँव के लोगों ने प्राथमिक विद्यालय गौरी में किये गये बाल सुलभ कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि जो भी बच्चों के लिए किया गया है उससे बच्चों का सर्वांगीण विकास किया जा सकता है। कार्यक्रम के दौरान संस्था के कार्यकर्ता, विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य, अभिभावक एवं गाँव के लगभग 150 ग्रामीणों ने भागीदारी की।