चंदौली :: जनपद में ठंड व लगन बढ़ने से गरीब परिवार बेहाल हो गए हैं। कहीं तन ढकने को कपड़े नहीं तो कहीं रहने के लिए आशियाना तक नहीं है। इसको ध्यान में रखते हुए खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के पूर्व सदस्य संतोष यादव लगातार तीन वर्षों से सैकड़ों झुग्गी झोपड़ी व रात में सड़क किनारे ठंड से ठिठुरते लोगों में अभियान के तहत कंबल वितरण करने का काम कर रहे हैं। इसके तहत बुधवार की देर रात व गुरुवार को भी दो दर्जन गरीबों को कंबल वितरण करने का काम किया।शासन स्तर पर भले ही गरीबों में कंबल वितरण का फरमान जारी किया गया हो।

लेकिन हकीकत यह है कि चंद गिने चुने लोगों को छोड़कर सिर्फ कोरमपुर्ती की जा रही है। यही नहीं अलाव जलाने का भी काम किसी चट्टी चौराहों पर नहीं किया जा रहा है।हालांकि इसके लिए समाज सेवी स्वयं आगे आकर तमाम गरीबों में कंबल वितरण का काम करते चले आ रहे हैं। इसके तहत खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के पूर्व सदस्य संतोष यादव लगातार तीन वर्षों से रात व दिन में झुग्गी झोपड़ी में निवास करने वाले लोगों के साथ-साथ सड़क किनारे ठंड में ठिठुर रहे रात के समय गरीबों में कंबल वितरण करने का बीड़ा उठाया है। इन्होंने बुधवार की रात व गुरुवार को अभियान के तहत लगभग दो दर्जन गरीबों में कंबल वितरण करने का काम किया। इस दौरान इन्होंने कहा कि कहीं भी सड़क किनारे व झुग्गी झोपड़ी में इस तरह के लोग मिल जाते हैं तो उनको जरूर रुक कर कंबल देने का काम करते हैं। ऐसे लोगों के सहयोग से हम लोगों को सुकून मिलता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *