रिपोटेर :रोहित यादव

डीडीयू नगर:क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव सभा में समाजवादी पार्टी का पिछड़ा दलित अल्पसंख्यक पीडीए जनपंचायत कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस दौरान चर्चा में वक्ताओं ने कहा कि समाजवादी पार्टी सरकार में कराए गए कार्य को बंद कर दिया गया है। भारतीय जनता पार्टी धर्म के नाम पर जाति के नाम पर भाई से भाई को लड़ा कर सत्ता हथियाना चाहती है। विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष जलालुद्दीन अंसारी ने कहा भारतीय संविधान से देश चलेगा आस्था से नहीं चलेगा ।सपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व ब्लाक प्रमुख बाबूलाल ने कहा कि समाजवादी पार्टी सरकार में कराए गए कार्य को बंद कर दिया गया है। भारतीय जनता पार्टी धर्म के नाम पर जाति के नाम पर भाई से भाई को लड़ा कर सत्ता हथियाना चाहती है। कहा कि महंगाई बेरोजगारी चरम सीमा पर है। खाद्यान्न सामग्री का दाम आसमान छू रहा है। इस पर सरकार का कोई ध्यान नहीं है। नौजवान शिक्षा से वंचित होते जा रहे हैं। नौकरी नहीं मिल रही है रोजगार नहीं मिल रहा है। सरकार राम के नाम पर दर्शन करने के लिए सरकारी खर्चे पर लोगों को भगवान का दर्शन करवा रही है। कोरोना काल में इनके पास कोई संसाधन नहीं था। लोग पैदल यात्रा करके अपने घरों को गए कुछ लोग रास्ते में ही कोरोना कल में दम तोड़ दिया था।इस दौरान याशीन, सरजीत, पप्पू यादव, मिट्ठू, संतोष , काशीनाथ, सुलेमान, शंभू मौर्य, विनोद मौर्य, कमलेश मौर्य ,राजेश गुप्ता आदि लोग शामिल रहे।

By ROHIT

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *