सकलडीहा: चन्दौली क्षेत्र के बरडीहा गांव के काली मंदिर से होकर दलित बस्ती को जाने वाली मुख्य मार्ग पर नाबदान का पानी पसरने से ग्रामीणों को आवागमन करने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।इसको लेकर ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है।
क्षेत्र के बरडीहा गांव के दलित बस्ती को जाने वाले मुख्य में बना सीवर साफ सफाई के अभाव में महिनो से जाम हो जाने के कारण ग्रामीणों के घरों के नाबदान का पानी मुख्य मार्गों पर पसर रहा है। जिससे ग्रामीणों को आवागमन करने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यही नहीं ग्रामीण आवागमन करते समय अक्सर गिरकर चोटिल हो जा रहे हैं। ग्रामीणों ने कई बार इसकी शिकायत ग्राम प्रधान से लेकर विभागीय अधिकारियों से किया ।लेकिन स्थिति जस की तरह बनी हुई है। इसको लेकर गांव के अनिल शर्मा ,संजय कुमार, राणा कुमार, आनंद शर्मा, हर्ष सिंह, हरीनाथ सहित तमाम लोगों ने आक्रोश व्यक्त किया है।

By ROHIT

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *