मुगलसराय।पड़ाव। हर वर्ष की भाति क्षेत्र के साहूपुरी स्थित व्यासपुर चौराहा पर बुधवार की सुबह नव युवक मंगलदल, व्यासपुर, फतेहपुर स्पोटिंग क्लव की ओर से लड़के व लड़कियों की दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें संतोष मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल एंड सर्जिकल सेंटर के डायरेक्टर डॉ जीडी गुप्ता ने फीता काटकर दौड़ प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। दौड़ प्रतियोगिता में चंदौली व वाराणसी जिले के दूर दराज गांव से सैकड़ो लकड़ो व लड़कियों ने भाग लिया। इस दौड़ प्रतियोगिता में लड़कियों के लिए 2 किलोमीटर व लड़को के लिए 5 किलोमीटर दौड़ का आयोजन किया गया था। लड़कियों की दो किलोमीटर की दौड़ में पहला, स्थान वाराणसी जनपद बरियासनपुर निवासी कोमल पटेल दूसरा कुण्डीपुर


वाराणसी निवासी प्रतिमा वर्मा व उमरहा वाराणसी निवासी प्रीति पटेल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। जबकि लड़को के पांच किलोमीटर दौड़ में पहला स्थान वाराणसी निवासी कुलदीप सिंह, दूसरा किशन कुमार देऊरा काशीपुरा वाराणसी व तीसरा स्थान हरहुआ वाराणसी निवासी
अनिकेत ने प्राप्त की। इन विजेताओं में प्रथम स्थान वाले विजेता को ट्रॉफी, मैडल के साथ साइकिल, दूसरे स्थान वाले विजेता को ट्राफी मैडल व फर्राटा पंखा तथा तीसरे स्थान वाले विजेता को मैडल ट्राफी के साथ टेबुल पंखा के साथ साथ नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

By ROHIT

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *