मजदूर दलित शोषित समाज नहीं चेतेगा तब लंगोट भी उतर जाएगा।

डीडीयू नगर:: अपना दल कमेरावादी का नगर स्थित बाबा भीमराव अम्बेडकर पार्क भोगवार में संपर्क संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस दौरान मुख्य अतिथि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व विधायक डॉ पल्लवी पटेल ने कहा की भारत जाति जनगणना की मांग करते हुए हर जाति के आबादी के अनुसार हिस्सेदारी व भागीदारी मिले। आज देश की राजनीति में किसान मजदूर दलित शोषण अल्पसंख्यक समाज को उठाने व न्याय दिलाने के लिए अपना दल संघर्ष करता रहा है और आगे भी करता रहेगा देश की राजनीति में धर्म हावी है आज संविधान की बात नहीं किया जाता है नौकरी महिला सुरक्षा शिक्षा की मांग करने वाला समाज आज डरा और सहमा हुआ है।जब समाज डरा हो तब समझ लेना चाहिए कि बदलाव का समय आ गया है।
कहां की देश में राशन की राजनीति बंद होना चाहिए।मजदूर दलित शोषित समाज नहीं चेतेगा तब आने वाले समय में उनका लंगोट भी उतर जाएगा।इस दौरान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गंगा राम यादव, प्रदेश अध्यक्ष डॉ सी एल पटेल, प्रदेश महासचिव गगन प्रकाश यादव, रामलाल पटेल, अजय पटेल, गोपाल बहादुर उर्फ मुन्ना नेपाली, सन्तोष गुप्ता,सलमा किन्नर, सीमा पटेल, सुदामा देवी, लोहा सिंह पटेल, सन्तोष पटेल, आदि लोग रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता गुरु पूरन पटेल व संचालन रमेश सिंह पटेल ने किया।


वहीं दुलहीपुर क्षेत्र में प्रधान प्रतिनिधि विजय पटेल के आवास पर अपना दल कमेरवादी की सिराथू की विधायिका डॉ पल्लवी पटेल आगमन हुआ। जिन्होंने सरदार पटेल उद्यान मुहम्मदपुर जाकर पटेल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
साथ में मुहम्मदपुर प्रधान संग्राम पटेल, बखरा प्रधान सतीश पटेल,विनोद यादव,रमेश यादव,लालबहादुर पटेल और ग्राम सभा तमाम महिलाएं उपस्थित रहीं।

By ROHIT

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *