यातायात निदेशालय भेजा गया बीस सीसीटीवी कैमरा
डीडीयू नगर: अपराध कर भागने वाले अब तीसरी आंख के राडार पर हैं। अब अपराधियों व गलत कार्य करने वाले त्रिनेत्र की नजर पर रहेंगे।इसकी चाक चौबंद व्यवस्था हो चुकी है।सीसी कैमरे की निगरानी में जीटी रोड है।हाइटेक कैमरे से हर गतिविधि की परख की जाएगी।अपराधी कितना ही चलाकी से अपने कार्य को अंजाम दे।लेकिन कैमरे को नहीं भेद सकता।
नगर क्षेत्र में अपराध करने वालों पर नजर रखने के लिए क्षेत्र के प्रमुख चौराहों, सब्जी मंडी, वीवीआईपी रेलवे गेट आदि स्थानों पर हाईटेक सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। जिससे अपराध कर भागने वाले बदमाशों पर तीसरी नजर रहेगी। जिससे शीघ्र ही अपराधी पकड़े जाएंगे।
नगर सहित जिले में बढ़ रहे अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए यातायात निदेशालय व स्थानीय पुलिस क्षेत्र के प्रमुख चट्टी चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाई जा रहे हैं। जिससे बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाया जा सकता है। इस बाबत यातायात प्रभारी संजय यादव ने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप यातायात निदेशालय लखनऊ से 20 हाईटेक सीसीटीवी कैमरा भेजा गया है। जिसे व्यस्ततम चौराहों,मुख्य बाजारों, सब्जी मंडी , जीटी रोड स्थित वीवीआईपी रेलवे गेट,गोधना चौराहा, आलमपुर, कचहरी रोड पर चोर उचक्के बदमाशों पर तीसरी आंख की नजर होगी।एक दो दिन में बीस कैमरे लगा दिए जाएंगे। शासन से आगे और भी सीसीटीवी कैमरा आने पर स्थानों को चिंहित कर लगाया जाएगा। वही मुगलसराय कोतवाली पुलिस के द्वारा विभिन्न स्थानों पर छः सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है। जिससे बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाया जा सकता है बड़े बाबू।