चन्दौली ब्यूरो::जिले के सैयदराजा थाना अंतर्गत तेजोपुर गाँव में नववर्ष के मौके पर उस वक्त मातम फैल गया जब गाँव के एक युवक ने फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आपको बता दें कि तेजोपुर के निवासी संतोष यादव 32 वर्ष ने अपने घर मे फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली। संतोष यादव के पिता राजिंद्र यादव की भी मृत्यु पहले ही हो चुकी है।फांसी लगाने की वजह अभी तक पता नही चली है लेकिन मौके पर पुलिस मौजूद है। पुलिस ने शव को उतरवाकर कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा। आगे की कार्यवाही जारी है।वहीं आपको बता दें कि फांसी लगाने के पहले युवक ने इंस्टाग्राम पर वीडियो अपलोड किया उसके बाद सुसाइड कर लिया। युवक इंस्टाग्राम पर वह वीडियो लगा हुआ है। पुलिस सूत्रों के आधार पर कार्यवाही में लगी हुई है।