
चंदौली ब्यूरो:: चंदौली जनपद अंतर्गत डीडीयू नगर के न्यू सेंट्रल कॉलोनी में एक परिवार को नववर्ष का उल्लास मनाना महंगा पड़ गया। आपको बता दें कि डीडीयू नगर के न्यू सेंट्रल कॉलोनी के रहने वाले लक्ष्मी कांत रेलवे पावर हाउस में सीनियर टेक्नीशियन हैं। वे अपने परिवार के साथ नव वर्ष पर राजदरी घूमने गए थे। तो इधर चोरों ने उनके घर की कुंडी तोड़कर लाखों रुपयों के सामान पर हाथ साफ कर लिया। पीड़ित परिजनों की माने तो करीब तीन से चार लाख रुपये का सामान चोरी हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी गयी है।