चंदौली ब्यूरो : युवा भारती मंच द्वारा शहिदी दिवस के रूप में मनाया जाने वाले 23 मार्च को युवा भारतीय मंच के राष्ट्रीय कार्यालय साहू पूरी मुगलसराय में वीर युवा अमर शहीद भगत सिंह राजगुरु एवं सुखदेव के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया, जिसमें युवा भारतीय मंच के संरक्षक सुनील यादव देवता जी ने कहा कि हम सभी युवा साथियों को अपने वीर शहीदों के शहादत को जाया नहीं करना है हमें उनके द्वारा लाई गई क्रांति को लगातार हमारे देश में भ्रष्टाचार कुरीतियों को खत्म करने के लिए समय-समय पर ऐसे ही क्रांति हम युवाओं को लाते रहना पड़ेगा, इसके लिए हमारा संगठन सभी युवाओं के लिए हमेशा तन मन धन के साथ खड़ा रहेगा।


युवा भारती मंच के महासचिव कुमार नंदजी ने बताया कि आज के दिन में जिस उम्र में सभी युवा अपने ऊर्जा एवं जोश को आजकल के सामाजिक कुरीतियों अनेक विधाओं में व्यतीत कर रहे हैं उस उम्र में हमारे वीर शहीदों ने हमारे देश को स्वतंत्रता दिलाने के लिए अपना सर्वस्व लुटा दिया हम सभी को केवल आज ही के दिन शहीद दिवस नहीं मानना चाहिए हम लोगों को जरूरत है कि हर एक प्रत्येक दिन उनकी शहादत को याद करते हुए भ्रष्टाचार मुक्त भारत का निर्माण करना चाहिए ।

युवा भारती मंच के अध्यक्ष प्रताप नारायण चौबे ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज के समय हमारे देश के सभी युवाओं को आवश्यकता है की आगे बढ़ चढ़ के पुनः एक बार आगे आए एवम् देश में पहले की भाती युवा क्रांति लाने में अपना अहम योगदान दे जिसे की हमारे देश के वीर साहिदो की सहादत निरर्थक न हो और उनके किए गए प्रयासों को परिपूर्ण करते हुए सशक्त युवा समृद्ध भारत का निर्माण हो । इसी क्रम में सभा में वीर सहिदो को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सभी सदस्यों ने 2 मिनट तक मौन धारण करने के बाद राष्ट्रगान एवम भारत माता कि जय का उद्घोष करते हुए इंकलाब जिंदाबाद के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित की एवम इन वीर युवा साहिदो द्वारा प्रसस्थ मार्ग पर पर चलने हेतु वचन बद्ध हुए ।
इस अवसर पर युवा भारती मंच के विशिष्ट उपाध्यक्ष नंदलाल शर्मा जी ,कोषाध्यक्ष रोहित यादव राष्ट्रीय पार्षद,राकेश पटेल राष्ट्रीय पार्षद राजेश पटेल, पीडिडीयू नगर संयोजक अमित श्रीवास्तव ,ग्राम पंचायत पर वर्मा संयोजक शुभम कुमार ,नसीरपुर संयोजक विवेक यादव ,नसीरपुर सहसंयोजक आकाश यादव ,नसीरपुर सदस्य निखिल शर्मा निक्की ,मनोज यादव ,दिलीप यादव ,प्रदीप कुमार दीवान जी , शेरा,आदि लोग उपस्थित रहे ।

By ROHIT

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *