चंदौली :: चंदौली व गंजख्वजा रेलवे स्टेशन के मध्य एलसी गेट नंबर 78 से 300 मीटर उत्तर-पश्चिम डीएफसीसी लाइन के बगल की झाड़ियों में शराब की खेप लेकर मालगाड़ी से तस्करी के लिए बैठे एक शराब तस्कर को आरपीएफ की टीम ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की है।बरामद की गई शराब की कीमत42,070 रुपये आंकी गई है।जानकारी के अनुसार आरपीएफ पोस्ट मानसनगर की एसआई ममता कुमारी ने अपने स्टाफ,सीपीडीएस टीम एवं सीआईबी डीडीयू की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर चंदौली व गंजख्वजा रेलवे स्टेशन के मध्य एलसी गेट नंबर 78 से 300 मीटर उत्तर-पश्चिम डीएफसीसी लाइन के किनारे झाड़ियों में छिपकर बैठेरमेश लाल सोनकर 48 वर्ष पुत्र स्वर्गीय पदल सोनकर निवासी जारा बस्ती, रामगढ़,झारखंड को चार झोला व एक पिट्ठू बैग जिसमें 13 पेटी टेट्रा पैक 120 ml की कुल 601 पीस एवं 16 पीस टेट्रा पैक 200ml जिसकी कीमत 42,070 रुपये आंकी गई है बरामद कर विधिक कार्रवाई की है। बरामद शराब व अभियुक्त को समन्धित विभाग को सुपुर्द किया जाएगा।