अशोक कुमार जायसवाल
चंदौली/पीडीडीयू नगर: जनपद चंदौली के मुगलसराय थानाक्षेत्र के कुढ़कला गांव के समीप सड़क दुर्घटना में घायल बाइक सवार 35 वर्षीय युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार मुगलसराय कोतवाली के चकिया तिराहे के पास कुढ़ाकला गांव के समीप ओवरटेक कर रहे एक बाइक सवार सीएनजी लदे डीसीएम वाहन की चपेट में आ गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद मौके पर जुटे स्थानीय लोगों ने पास के ही एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटना करने वाली डीसीएम वाहन को कब्जे में ले लिया। हालांकि इस दौरान कुछ देर तक सीमा विवाद के कारण मुगलसराय कोतवाली व अलीनगर पुलिस ने शव को लेने से टालमटोल करते रहे बाद में उक्त घटनास्थल मुगलसराय कोतवाली का होने के कारण पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया व आवश्यक अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है। बता दें कि मृतक की शिनाख्त जावेद पुत्र आजाद निवासी डंवक थाना जमालपुर जिला मिर्जापुर के रूप में हुई।
इस बाबत प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह ने बताया कि डीसीएम वाहन को सीज कर लिया गया है चालक फरार है।इलाज के दौरान घायल युवक की मौत हो गई है।मृतक की बाडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है।मृतक के परिजनों को सूचना भेज दी गई है, आगे विधिक कार्रवाई जारी है।
