चंदौली। मुगलसराय कोतवाली के गोपालपुर गांव में शुक्रवार की सुबह शौचालय में 35 वर्षीय महिला नुसरत बानो का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मायकेवालों ने उसके पति पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई।गोपालपुर गांव निवासी मोहम्मद फारुक की पत्नी नुसरत बानो शौचालय में गई। काफी देर तक बाहर न निकलने पर परिजनों ने उसकी तलाश की। शौचालय में गए तो वहां वह मृत अवस्था में पड़ी वाराणसी में बजरडीहा स्थित मायके में नुसरत बानो की मौत की खबर दी गई। सूचना पर रोते बिलखते मायके के लोग पहुंचे। मायके वाले पति पर हत्या का आरोप लगाने लगे। इसकी जानकारी मुगलसराय कोतवाली पुलिस को दी हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी मोहम्मद फारुख को गिरफ्तार कर शव को कब्जे में लेकर अगली कार्रवाई में जुट गई। इस सम्बन्ध में कोतवाल विजय बहादुर सिंह ने बताया कि शव कब्जे में ले लिया गया है। वहीं मायका पक्ष के तहरीर पर पति को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *