अशोक कुमार जायसवाल
पीडीडीयू नगर। गंजख्वजा-चंदौली रेलवे स्टेशन के मध्य एलसी गेट नंबर 77 अंदरपास से 20 मीटर पूरब डीएफसीसी लाइन के बगल की झाड़ियों में शराब की खेप लेकर मालगाड़ी से तस्करी के लिए बैठे दो शराब तस्करों को आरपीएफ की टीम ने शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की है। बरामद शराब की कीमत 21770 रुपये आंकी गई है।
जानकारी के अनुसार आरपीएफ लगातार शराब तस्करों को पकड़ रही है बावजूद इसके आबकारी विभाग की नींद नहीं खुल रही है।
शुक्रवार को रेसुब पोस्ट मानसनगर के प्रभारी निरीक्षक रंजीत कुमार, उप नि. इंद्र कुमार,एएसआई सुभाष चंद्र नादर, एएसआई मो . खुर्शीद खां एवं सीआईबी डीडीयू के उ.नि.संतोष कुमार सिंह,प्रधान आरक्षी विनोद कुमार यादव के साथ संयुक्त रूप एलसी गेट नंबर 77 अंदरपास से 20 मीटर पूरब डीएफसीसी लाइन के बगल की झाड़ियों से तीन व्यक्तियों को पकड़ा गया जिनसे पूछने पर अपना नाम पता बनारसी तिवारी 22 वर्ष, पुत्र स्वर्गीय सुखदेव तिवारी,राहुल कुमार 20 वर्ष पुत्र जितेंद्र कुमार, जितेंद्र साव 32 वर्ष पुत्र स्वर्गीय कामेश्वर साव सभी निवासी निवासी लाल बंगला त्रिलोकी नगर,थाना डालमियानगर, ज़िला रोहतास (बिहार) बताया जिसके पास से दो काले रंग पिट्ठू बैग, एक काला व ग्रीन धारीदार झोला व एक छोटा बैग काले रंग का जिसमे 311 पीस ब्लू लाइन देसी शराब थी बरामद की गई। जिसकी कीमत 21770 रुपये है। सभी के विरुद्ध विधिक कार्रवाई कर संबंधित विभाग को सौंप दिया जायेगा।