चौसा/बिहार :: नगर पंचायत चौसा क्षेत्र अंतर्गत सरकार के निर्देश पर 14 से 22 जनवरी तक चलने वाली “स्वच्छ तीर्थ कैंपेन” का शुभारंभ नगर पंचायत चौसा के उपमुख्य पार्षद प्रतिनिधि अंतरास्ट्रीय खिलाड़ी विकास राज व सभी वार्ड पार्षद के द्वारा नगरपंचायत क्षेत्र अखौरीपुर गोला महावीर मंदिर, काली मंदिर से स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया ।
इस अवसर उपमुख्य पार्षद प्रतिनिधि विकास राज,वार्ड पार्षद 1 प्रतिनिधि अशोक सिंह, ,वार्ड पार्षद 2 हृदयनारायण सिंह,,वार्ड पार्षद 3 प्रतिनिधि काजू मिश्रा, वार्ड पार्षद4 दिनेस यादव,वार्ड पार्षद5 प्रतिनिधि गोलू दुबे, वार्ड पार्षद6 प्रतिनिधि महेन्द्र पांडेय, वार्ड पार्षद7 चन्दन चौधरी, वार्ड पार्षद8 प्रतिनिधि रिजवान खान,वार्ड पार्षद9 प्रतिनिधि शैलेश कुशवाहा, वार्ड पार्षद11 प्रतिनिधि रामबाबू कुमार, वार्ड पार्षद12 प्रतिनिधि महादेव राम,वार्ड पार्षद13 छोटेलाल चौधरी एवं सामाजिक जीवन में काम करने वाले सामाजिक कार्यकर्ता के द्वारा मंदिरों की साफ सफाई , चुना ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया। वही उपमुख्य पार्षद प्रतिनिधि विकास राज ने कहा की सरकार की जो स्वच्छता के प्रति सपना है उस सपना को पूरा करने के लिए हम सभ
