वैशाली/बिहार:: बिहार के वैशाली जिले में कोर्ट के मुंशी की बुधवार को दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई है। वारदात हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच 22 पर सराय थाना इलाके के तेलिया सराय पेट्रोल पंप के पास हुई। गोली मारने वाले अपराधी बाइक पर सवार होकर आए थे। राज्य में बीते एक हफ्ते के भीतर ही ऐसी दूसरी वारदात है। 11 जनवरी को गोपालगंज में भी कोर्ट जा रहे मुंशी की रास्ते में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।मृतक की पहचान महुआ के पहाड़पुर निवासी रंजन कुमार के रूप में हुई है। वह लॉ का स्टूडेंट था। पढ़ाई के साथ-साथ हाजीपुर कोर्ट में मुंशी का काम कर रहा था। वारदात सुबह 11 बजे की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक दो बाइक पर सवार होकर आए अपराधियों ने फायरिंग की। मुंशी रंजन कुमार को गोली मारने के बाद अपराधी मौके से हाजीपुर की ओर फरार हो गए।रंजन कुमार के शव को हाजीपुर सदर अस्पताल लाया गया। सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में कोर्ट के वकील और मुंशी अस्पताल पहुंच गए। पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है। वारदात के पीछे की वजह अभी पता नहीं चल पाई है।