मिर्ज़ापुर। जमालपुर क्षेत्र के शाहपुर माफी बदामी भवन में हरियाली एग्रो ऑर्गेनिक द्वारा संचालित हरियाली डिपो का विश्व पर्यावरण दिवस की शुभ अवसर पर उद्घाटन मुख्य अतिथि वीरेंद्र कुमार जायसवाल एम डी हरियाली ऑर्गेनिक व विशिष्ट तिथि दीक्षा एमडी हरियाली ऑर्गेनिक ने संयुक्त रूप से किया। सर्वप्रथम वैदिक पूजन सम्पन्न हुए तत्पश्चात किसान गोष्ठी का आयोजन हुआ तथा पौधरोपण करते हुए विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया।

प्रबंधक वंदना पटेल ने आए हुए अतिथियों का आभार ज्ञापित किया तथा स्वागत जगन्नाथ ,प्रमोद पाठक ,श्याम सुंदर त्रिपाठी, संध्या सिंह आदि ने किया उक्त अवसर पर सिद्धनाथ सिंह भारती किसान यूनियन प्रदेश उपाध्यक्ष, प्रहलाद सिंह भारतीय किसान यूनियन प्रदेश सचिव, रामाश्रय भारतीय, जगदीश मौर्य, अनिल सिंह, मदनमोहन पाठक, कमलेश पाठक आदि उपस्थित रहे।

प्रबंधक ने बताया कि कम लागत में अच्छी गुणवत्ता वाली जैविक खेती के लिए इस प्रोडक्ट को किसानों के बीच में सुगमता से पहुंचने के उद्देश्य से यह प्रतिष्ठान हरियाली डिपो खोली गई है। जिसमें जैविक खेती के लिए बढ़ावा देना ,मिट्टी की गुणवत्ता को बरकरार रखना ,पर्यावरण को शुद्ध रखना हमारा मुख्य उद्देश्य है।