रिपोर्ट: -ऋषि कुमार पाण्डेय
मीरजापुर ब्यूरो:: को जनपद मीरजापुर के ग्राम पंचायत लिझरी कलां में 06/09 / 2024 को भगवान श्रीकृष्ण के बरही एवं हरितालिका तीज के उपलक्ष्य में तुरंता धाम मंदिर प्रांगण में भजन कीर्तन का आयोजन किया गया जिसमें गांव के तमाम भक्त गण उपस्थित रहें जिसमें कार्यक्रम के मुख्य आयोजक श्री रमेश उपाध्याय , उमेश उपाध्याय, तेज बहादुर तिवारी , संतराम पाण्डेय, ड्राइवर यादव , हरीराम यादव , छैबर यादव , काजू तिवारी , भोलु पाण्डेय, दिव्यांशु पाण्डेय, मनोज उपाध्याय , मंगला पाण्डेय, पूर्व प्रधान राजजनम यादव, सत्यम तिवारी इत्यादि लोग उपस्थित रहें।