रिपोर्ट जमील अख्तर वाराणसी

वाराणसी:: अयोध्या में प्रभु श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर रतन फाटक स्थित काशी खंडोक्त धन धान्येश्वर महादेव का हवनात्मक लघुरुद्र का आयोजन शनिवार को काशी के सुप्रसिद्ध जयहिन्द पंचांगम के प्रधान संपादक पं भक्तवत्सल खूँटे के निवास पर किया गया। इस अवसर पर आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए खूँटजी ने कहा कि अयोध्या मे प्रभु श्रीराम लला के भव्य मन्दिर निर्माण होने से सम्पूर्ण हिन्दू समाज मे हर्ष व्याप्त है। 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर धन धान्येश्वर महादेव का भव्य श्रृंगार रामरक्षा स्तोत्र का सामूहिक पाठ एवं प्रसाद वितरण का कार्यक्रम आयोजित है। शनिवार को पण्डित भक्तवत्सल खूँटे के आचार्यत्व मे 11 वैदिक विद्वानों ने हवनात्मक लघुरुद्र का आयोजन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *