रिपोर्ट जमील अख्तर वाराणसी
वाराणसी :: 18 साल बाद आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में जनपद के विभिन्न विद्यालयों के लगभग 150 प्रतिभागियों ने जोश और जुनून के साथ प्रतिभाग किया।
सनबीम वरुणा में होने वाले दो दिवसीय 21वें डिस्ट्रिक्ट टेनी क्वायट चैम्पियनशिप का आयोजन 19 जनवरी 2024 को किया गया।

प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यालयों में सनबीम स्कूल वरुणा सनबीम भगवानपुर सनबीम सारनाथ सनबीम मुगलसराय सनबीम सनसिटी ग्रीन वैली डब्ल्यू.एच. स्मिथ आर्मी पब्लिक स्कूल एवं एस.एन.एस. स्कूल मिर्जामुराद रहे। प्रतिस्पर्धा में आठ विद्यालयों के लगभग 150 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि आर.पी. सिंह रीजनल स्पोर्ट्स ऑफिसर उपाध्यक्ष के.बी. रावत डॉ. अनुपमा मिश्रा प्रधानाचार्या सनबीम स्कूल वरुणा टेनी क्वायट के अनुभवी खिलाड़ी श्रीमती मीनाक्षी सिंह श्रीमती मनीषा गुप्ता श्रीमती गरिमा श्रीवास्तव श्रीमती निर्जला केसरी समीर पटेल एवं संजीव राय को टेनी-क्वायट एसोसिएशन की सचिव श्रीमती मनीषा रानी के द्वारा अंगवस्त्र एवं पुष्प गुच्छ भेंट करके स्वागत किया गया। तत्पश्चात प्रतियोगिता का शुभारम्भ द्वीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया।
प्रतियोगिता के समापन पर मुख्य अतिथि आर.पी. सिंह रीजनल स्पोर्ट्स ऑफिसर ने कहा कि हमें बच्चों को खेलकूद में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए। अन्त में समस्त विद्यालयों को टूर्नामेंट में प्रतिभाग करने के लिए धन्यवाद-ज्ञापन किया।
सनबीम वरूणा बना तीन वर्गों में विजेता।
खिताबी मुकाबले के परिणाम इस प्रकार रहे।
अंडर 14 बालिका वर्ग के किताबी मुकाबले में सनबीम वरूणा ने सनबीम भगवानपुर को दो एक से हराकर चैंपियन बना।
अंडर 14 बालक व के किताबी मुकाबले में सनबीम भगवानपुर ने सनबीम वरूणा को दो एक से हराकर चैंपियन बना।
अंडर 18 बालक वर्ग के किताबी मुकाबले में सनबीम वरूणा ने सनबीम मुगलसराय को दो एक से हराकर चैंपियन बनी।
अंडर 18 बालिका वर्ग में सनबीम वरूणा ने सनबीम भगवानपुर को दो एक से हराकर चैंपियन बनी
21 जूनियर स्टेट टेनी क्वायट चैम्पियनशिप का शुभारम्भ अगले दिन 20 जनवरी 2024 को सुनिश्चित किया गया है।
श्रीमती मनीषा रानी सचिव
टेनिक्वायट एसोसिएशन
वाराणसी।