
Ballia News : फेफना थाना क्षेत्र अंतर्गत दरामपुर रेल लाइन के किनारे एक अज्ञात युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
गुरुवार की दोपहर दरामपुर रेलवे ट्रैक पर एक 35 वर्षीय युवक का शव क्षत-विक्षत स्थिति में मिला। इसकी सूचना मिलते ही घटना स्थल पर भीड़ इकट्ठा हो गयी। भीड़ में से ही किसी ने घटना से थाना पुलिस को अवगत करा दिया। अज्ञात युवक जर्सी और पैन्ट पहने हुए था। कद सामान्य व रंग गेहुंआ बताया गया है। शव की पहचान के लिए थाना पुलिस जुट हुई है।