चंदौली :: थाना मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान 03 अलग-अलग स्थानों से अवैध शराब की तस्करी कर रहे कुल 05 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार ।गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से कुल मात्रा लगभग 45 ली0 अवैध अंग्रेजी शराब बरामद पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांग्हे द्वारा जनपद मे शराब तस्करी व मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देशों के क्रम मे, अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनन्त चंद्रशेखर व क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर राजीव सिसौदिया के कुशल पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय गगनराज सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान 03 अलग-अलग स्थानों से अवैध शराब की तस्करी कर रहे कुल 05 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार कर कुल मात्रा लगभग 45 ली0 अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गयी।

10.05.25 को थाना मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा कन्हैया टाकिज कैलाशपुरी मुगलसराय से अभियुक्त कैलाश कनौजिया पुत्र स्व0 मोहन राम ग्राम जफरपुर थाना अलीनगर चन्दौली उम्र 54 वर्ष के पास से 30 पौवा (फ्रूटी ) अंग्रेजी शराब प्रत्येक मात्रा 180 ml कुल 5 ली0 400 मिली0 अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गयी।नाम पता अभियुक्तगण-1.कैलाश कनौजिया पुत्र स्व0 मोहन राम ग्राम जफरपुर थाना अलीनगर चन्दौली उम्र 54 वर्ष आपराधिक इतिहास-1.256/2025 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली ।*विवरण बरामदगीः-30 पौवा (फ्रूटी ) अवैध अंग्रेजी शराब प्रत्येक मात्रा 180 ml (कुल मात्रा 5 ली0 400 मिली0)

10.05.25 को थाना मुगलसराय पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान जीआरपी गंजी प्रसाद तिराहे के पास 02 व्यक्तियो को अलग–अलग ब्राण्ड की अंग्रेजी शराब के 136 पाउच/शीशिया कुल 26 लीटर के साथ गिरफ्तार किया गया जिसका विवरण निम्नवत है – 1. प्रियांशु सिंह पुत्र दद्दन सिंह नि0 क्वा0न0 5-210 डालमिया नगर थाना डालमिया नगर उम्र 22 वर्ष जनपद रोहतास बिहार 2. प्रतीक सिंह पुत्र सुधीर कुमार सिंह उम्र 20 वर्ष नि. क्वा0 5-214 डालमिया नगर थाना डालमिया नगर जिला रोहतास बिहार । नाम पता अभियुक्तगण-1.प्रियांशु सिंह पुत्र दद्दन सिंह नि0 क्वा0न0 5-210 डालमिया नगर थाना डालमिया नगर उम्र 22 वर्ष जनपद रोहतास बिहार 2.प्रतीक सिंह पुत्र सुधीर कुमार सिंह उम्र 20 वर्ष नि0 क्वा0 5-214 डालमिया नगर थाना डालमिया नगर जिला रोहतास बिहार , आपराधिक इतिहास-1.257/2025 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली ।विवरण बरामदगीः-136 पाउच अवैध अंग्रेजी शराब (कुल मात्रा 26 लीटर)
11.05.25 को थाना मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान 02 व्यक्तियो को सहजौर रिंग रोड अण्डर पास से 76 अदद प्लास्टिक शीशी अलग –अलग ब्राण्ड के अग्रेजी शराब के (कुल 13.680 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। जिनका विवरण निम्नवत है – 1. सुभाष कुमार पुत्र सुरेन्द्र कुमार निवासी बांसडीह नरायनपुर थाना थरथरी जिला नालंदा बिहार उम्र करीब 19 वर्ष 2.अनिल कुमार पुत्र रंजीत पासवाल निवासी गोपालपुर रसुलपुर थाना महुआ जिला हाजीपुर बैशाली बिहार उम्र 21 वर्ष ।
नाम पता अभियुक्तगण-1.सुभाष कुमार पुत्र सुरेन्द्र कुमार निवासी ग्राम बासडीह नरायनपुर थाना थरथरी जिला नालंदा बिहार उम्र करीब 19 वर्ष2.अनिल कुमार पुत्र रंजीत पासवाल निवासी गोपालपुर रसुलपुर थाना महुआ जिला हाजीपुर वैशाली बिहार उम्र करीब 21 वर्ष । आपराधिक इतिहास-1.258/2025 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली । विवरण बरामदगीः-76 प्लास्टिक शीशी अलग–अलग ब्राण्ड के अवैध अग्रेंजी शराब (कुल मात्रा 13.680 लीटर अंग्रेजी शराब) गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-1.प्रभारी निरीक्षक गगनराज सिंह थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली ।2.उ0नि0 अजय कुमार थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली3.उ0नि0 अनिल कुमार वर्मा थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली4.उ0नि0 संजय ओझा थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली5.हे0का0 योगेश प्रताप थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली6.हे0का0 दिनेश राम थाना मुलसराय जनपद चन्दौली 7.का0 अमित कुमार यादव थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली