रिपोर्ट: अशोक कुमार जायसवाल

चंदौली ब्यूरो :: 22 जनवरी को धार्मिक स्थल अयोध्या में पुरुषोत्तम भगवान श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में जनार्दन श्रीवास्तव पुलिस विभाग से रिटायर दरोगा ने शनिवार की रात्रि में जायसवाल स्कूल विकास नगर स्थित अपने घर आंगन में मां का रात्रि जागरण बड़े ही धूमधाम से रचाया।कार्यक्रम का शुभारंभ सुप्रसिद्ध देवी गीत पचरा भजन गायक अशोक सिद्धार्थ केसरवानी ने “घर में पधारो गजानंद जी मेरे घर में पधारो”मेरे झोपड़ी के भाग आज जाग जाएंगे राम आएंगे”सजा दो घर को दुल्हन सा मेरे घर राम आएंगे”कई चर्चित सुर मधुर देवी गीत पचरा गाकर कार्यक्रम को आगाज देते हुए ऊंचाई तक पहुंचाया,तत्पश्चात गायक तारा राज ने”सुनीला की यही रह गयिलु मोरे घरे अयिलु ना” माई के धमवा देखी के”एक से बढ़कर एक देवी गीत गाकर माता रानी के दरबार में जोरदार अपनि हाजिरी लगाई,गायक आनंद गुप्ता ने “जब भक्त नहीं होंगे भगवान कहा होगा”बम बम बोल रहा है काशी”एक से बढ़कर एक भजन सुना कर उपस्थित सभी भक्तों को तालियां बजाने,नाचने,दोनो हाथ उठाकर माता रानी का जयकारा लगाने पर विवश करते रहे।गायक कलाकारों का स्वागत चुनरी भेट कर मां के जयकारे के साथ किया गया।माता रानी का आरती, प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया।सभी भक्तों,कलाकारों के प्रति आभार व्यक्त जनार्दन श्रीवास्तव पुलिस विभाग से रिटायर दरोगा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *