पीडीडीयू नगर(चंदौली)
चंदौली में अपनी अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त हुए कंपनी मुगलसराय के होमगार्ड पुलिसकर्मी,विदाई समारोह का आयोजन कर सेवानिवृत होमगार्ड पुलिसकर्मियों को प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय विजय बहादुर सिंह के द्वारा उपहार,स्मृति चिन्ह भेंट कर उनके आगामी सुखमय व समृद्ध जीवन की दी गई शुभकामनाएं।उक्त मौके पर होमगार्ड विभाग के प्रमोद सिंह रामचंद्र पटेल विभूति नारायण सिंह मौजूद रहे।
कर्मचारियों में होमगार्ड सीताराम यादव व होमगार्ड पल्लव चक्रवर्ती कंपनी मुगलसराय बताए जाते है।
