अशोक कुमार जायसवाल
पीडीडीयू नगर। मुस्लिमों के मुकद्दस पाक माह-ए- रमजान के आखिरी जुम्मे के अलविदा की नमाज सकुशल सम्पन्न हो गई। जुम्मे की नमाज को लेकर प्रदेश भर में अलर्ट जारी किया गया था। जिस कारण जहाँ जहां अलविदा की नमाज अता की जानी थी सुबह से साफ सफाई के साथ ही सुरक्षा के माकूल प्रबंध किए गये थे। पुलिस के जवान लगातार सभी मस्जिदों पर नजर रखे हुए थे ताकि किसी प्रकार की परेशानी नमाजियों को न हो। कोई अप्रिय घटना न हो इस कारण नमाज के वक्त वाहनों को वन-वे कर दिया गया था।
नगर के जीटी रोड स्थित मस्जिद,शाहकुटी मस्जिद,कसाब महाल स्थित मिनारा मस्जिद,मुस्लिम महाल मस्जिद,अलीनगर स्थित जामा मस्जिद,इस्लामपुर मस्जिद, दुल्हीपुर,सातपोखरी,मलोखर,
शकुराबाद,कटेसर,सहित अन्य मस्जिदों पर सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था की गई थी। पीडीडीयू नगर के मुख्य बाजार स्थित मस्जिद पर ज्यादा भीड़ होने की वजह से क्षेत्राधिकारी अनिरुद्ध सिंह व कोतवाल विजय बहादुर ने कमान संभाल रखी थी। वहीं जिन- जिन क्षेत्र की मस्जिदों में नमाज अता की जानी थी उस क्षेत्र के कस्बा व चौकी इंचार्जों के ऊपर वहां के सुरक्षा की जिम्मेवारी थी। जिला मुख्यालय,सकलडीहा रोड स्थित ईदगाह,बसिला,सैयदराजा, चकिया,बबुरी,सकलडीहा, धानापुर,चहनियां,मारूफपुर सहित अन्य जगहों की सभी मस्जिदों पर पुलिस लगातार चक्रमण करती रही। अलविदा की नमाज सकुशल अता हो जाने पर पुलिस वालों ने राहत की सांस ली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *