विधायक नीलकंठ तिवारी ने बनाया वाल रोशन।
गिनाया मोदी सरकार के दो कार्यकाल की उपलब्धियां।
रिपोर्ट जमील अख्तर वाराणसी
वाराणसी 18 जनवरी::दक्षिणी विधानसभा के हरतीरथ क्षेत्र में विधायक डा नीलकंठ तिवारी ने वॉल राइटिंग कर एक बार पुनः देश में मोदी सरकार बनने की बात कही।

भाजपा संगठन द्वारा देश भर में चलाए जा रहे इस मुहिम के मद्देनजर एक बार फिर से मोदी सरकार का नारा दिया जा रहा है। इसी क्रम में विधायक ने भी वॉल राइटिंग कर मोदी सरकार की उपलब्धियों की चर्चा की। उन्होंने बताया की देश भर में मोदी गारंटी की चर्चा हो रही है और जनता ने मोदी गारंटी पर पुनः विश्वास करने का मन बना लिया है। इस दौरान महानगर उपाध्यक्ष आत्मा विशेश्वर मंडल अध्यक्ष संदीप चौरसिया पार्षदगण सुरेश चौरसिया संजय केशरी अमरेश गुप्ता श्रवण गुप्ता मनीष राहुल मिश्रा समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।