रिपोर्ट जमील अख्तर
वाराणसी::रोटरी डिस्ट्रिक्ट द्वारा फरवरी माह वोकेशनल सर्विस” के लिए घोषित किया गया है। रोटरी क्लब वाराणसी गंगा द्वारा बुधवार दिनांक 17 जनवरी को वोकेशनल ट्रेनिंग कैंप का आयोजन राघव राम वर्मा इंटर कॉलेज शिवपुर बाजार में किया गया। इस मौके पर रोटरी क्लब गंगा के अध्यक्ष अशोक अरोड़ा चार्टर अध्यक्ष दीपक अग्रवाल एवं राघव राम वर्मा बालिका इंटर कालेज के प्रबंधक विनोद बागी व रोटरी क्लब के सदस्यों संग मिलकर जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया। प्रारंभ में अध्यक्ष अशोक अरोड़ा जी द्वारा सभी का स्वागत किया गया सचिव मनीष चौधरी ने वोकेशनल सर्विस मंथ की महत्ता पर प्रकाश डाला चार्टर अध्यक्ष दीपक अग्रवाल ने बताया कि 7 जनवरी से लगातार कंबल बांटने का क्रम चल रहा है यह जनवरी माह तक चलता रहेगा और 1000 क़बल बांटने का लक्ष्य है वोकेशनल ट्रेनिंग में होम साइंस की अध्यापिका छाया पाठक जी द्वारा बच्चों को सिलाई मशीन कैसे चलाई जाती है उसकी ट्रेनिंग भी प्रदान की गई इस अवसर पर समारोह के संयोजक रोटेरियन दिनेश गुप्ता डाक्टर शोभनाथ सिंह प्रधानाचार्य सुमन सिंह उप प्रधानाचार्य नीतू सिंह समेत क्लब के सदस्य व कालेज के शिक्षक मौजूद रहे।