चंदौली ब्यूरो:: भारतीय मीडिया फाउंडेशन इकाई चंदौली द्वारा 75वां गणतंत्र दिवस अमृत महोत्सव के रूप में बहुत ही हर्ष के साथ जिला कार्यालय नई बस्ती मुगलसराय में मनाया गया ।

आज ही के दिन 26 जनवरी सन 2017 को भारतीय मीडिया फाउंडेशन की नीव रखी गई थी, जिला चंदौली इकाई के समस्त मीडिया अधिकारी मौके पर मौजूद हो करके स्थापना दिवस एवं गणतंत्र दिवस को एक साथ एक क्रम में जोड़ते हुए उत्साह पूर्वक मनाया एवं एक दूसरे को बधाई दी ,ध्वजारोहण जिला अध्यक्ष सुनिल यादव के द्वारा किया गया कार्यक्रम का संचालन करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष प्रताप नारायण चौबे ने ने कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ मीडिया को निष्पक्ष दर्शन करना चाहिए एवं उन्होंने कहा कि अगर कलम गुलाम हो गई तो देश गुलामी की ओर चल जाएगा , इन्ही शब्दों के संबोधन के साथ उन्होंने सभी पत्रकारिता जगत से जुड़े हुए सभी पत्रकार भाइयों का आवाहन करते हुए कहा कि आप सभी लोग एकजुट होकर के कार्य करें एवं उन्होंने बोला कि भारतीय मीडिया फाउंडेशन पत्रकार सुरक्षा सशक्त मीडिया समृद्ध भारत के साथ कार्य कर रहा है पत्रकारों के साथ होने वाले अन्य एवं दुर्व्यवहार के खिलाफ हमारा संगठन उनके साथ कदम के साथ कदम मिलाकर खड़ा होकर उन्हें न्याय दिलाने का कार्य करता है, करता था करता रहेगा एवं सभी पत्रकार संगठनों से भी आग्रह किया कि जब बात पत्रकार की हो तो सभी लोग संगठन छोड़ केवल पत्रकारीता धर्म का निर्वहन करें ।

उक्त अवसर पर मदन मोहन पाठक राष्ट्रीय मैनेजमेंट प्रभारी भारतीय मीडिया रामजन्म सिंह चौहान राज्य डिप्टी चेयरमैन उत्तर प्रदेश सभी लोग मौजूद रहे। सचिन कुमार पटेल जिला उपाध्यक्ष, अशोक कुमार जायसवाल मंडल अध्यक्ष वाराणसी, प्रभु नारायण चौरसिया जिला उपाध्यक्ष , रामजन्म सिंह चौहान राष्ट्रीय पार्षद राज डिप्टी चेयरमैन,अजीत कुमार जिला उपाध्यक्ष ,मैनुद्दीन कादरी सदस्य, डॉक्टर कमला प्रसाद जिला अध्यक्ष चिकित्सा फोरम ,अमित कुमार सदस्य, रोहित यादव जिला सचिव ,राजेश कुमार उपाध्यक्ष किसान फोरम, राम अयोध्या सिंह सदस्य ,विशाल तिवारी मंडल सचिव, सुनील यादव देवता जिला अध्यक्ष चंदौली, अखिलेश यादव सदस्य वीरेंद्र सिंह सदस्य ,रामजतन चौहान, चंदन कुमार, सदस्य धीरज कुमार ,सदस्य, दीपक कुमार कार्यकर्ता सदस्य, मदन मोहन पाठक राष्ट्रीय मैनेजमेंट ,प्रताप नारायण चौबे प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष, केसर यादव सदस्य ,दिलीप यादव सदस्य, रामचंद्र ,सदस्य ,बेचू मौर्य राम ,अयोध्या सिंह, मौजूद रहे ।