रिपोर्ट: सचिन पटेल पीडीडीयू नगर
चंदौली ब्यूरो :: पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर मुगलसराय तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस शनिवार को अधिवक्ता और भाजपा विधायक की रार की भेंट चढ़ता नजर आया। बता दें कि डीडीयू नगर स्थित काली महाल में समय सीमा के इतर 24 घंटे देसी शराब की बिक्री की शिकायत पर जिला प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाए जाने से नाराज अधिवक्ता अर्धनग्न प्रदर्शन करते हुए भूख हड़ताल पर बैठ गया। इस दौरान अधिवक्ता ने सख्त लहजे में जिला प्रशासन के रवैए को गलत बताते हुए मामले पर सीएम योगी आदित्यनाथ से बात करने की मांग पर अड़ा है। हालांकि तहसील परिसर में अधिवक्ता द्वारा प्रदर्शन की जानकारी होते ही अधिकारियों के हाथ – पांव फूल गए। आनन – फानन में मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी डीडीयू नगर आशुतोष कुमार और एसडीएम आलोक कुमार प्रदर्शनरत अधिवक्ता को समझाने – बुझाने में जुटे हैं।बता दें कि पेशे से अधिवक्ता अभिषेक कुमार गौतम उर्फ रिंकू द्वारा डीडीयू नगर के काली महाल क्षेत्र स्थित देशी शराब की दुकान के 24 घंटे संचालन और शराब बिक्री के खिलाफ कई बार स्थानीय अधिकारियों को लिखित रूप में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की गई थी।

लेकिन जिला प्रशासन द्वारा अधिवक्ता की शिकायत पर कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई। नाराज अधिवक्ता अभिषेक गौतम शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस के मौके पर तहसील परिसर में अर्धनग्न प्रदर्शन और भूख हड़ताल पर बैठ गए, स्थिति देख पूरे परिसर में अधिवक्ताओं का जमावड़ा लग गया। प्रदर्शनरत अधिवक्ता अभिषेक कुमार गौतम ने बताया कि मुगलसराय तहसील क्षेत्र में समस्याओं का अंबार है। नगर के काली महाल में काली माता मंदिर के पास स्थित देशी शराब की दुकान है, जहां 24 घंटे शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है। शराबियों का आतंक इतना ज्यादा है कि लोगों का जीना मुहाल है। कहा कि 24 घंटे शराब की दुकान से शराब की बिक्री की जाती है। शराबियों के आतंक से अजीज होकर कई घरों के लोग अपना घर छोड़कर किराए के मकान में रहने को मजबूर हैं। शराब की दुकान बंद करने और समय सीमा के तहत बिक्री करने की कई बार अधिकारियों के समक्ष शिकायत की गई। लेकिन दुकान का मालिक स्थानीय भाजपा विधायक का करीबी होने के कारण जिला प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई अमल नहीं लाई जाती है। प्रदर्शनरत अधिवक्ता अभिषेक ने जिला प्रशासन पर आरोप लगाते हुए मामले के निराकरण के संदर्भ में सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ से बात करने की मांग पर अड़े हैं। हालांकि अधिवक्ता अभिषेक कुमार को समझाने – बुझाने में क्षेत्राधिकारी डीडीयू नगर आशुतोष कुमार और एसडीएम आलोक कुमार जुटे हैं। लेकिन अर्धनग्न प्रदर्शन और भूख हड़ताल पर बैठे अधिवक्ता अभिषेक मामले को लेकर सीएम से बात करने की जिद पर अड़े हैं। उन्होंने अधिकारियों को चेताया है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं की जाती है, तब तक भूख हड़ताल पर बैठे रहेंगे और तहसील परिसर छोड़कर नहीं जायेंगे।इस संबंध में एसडीएम आलोक कुमार ने बताया कि अधिवक्ता की शिकायत की जांच क्षेत्राधिकारी द्वारा की जा रही है। जांच पश्चात उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। बताया कि आंदोलित और प्रदर्शनरत अधिवक्ता को समझा बुझाकर मामले को शाम पांच बजे शांत करा दिया गया है।