भारतीय समाचार पत्र विक्रेता संघ के प्रदेश महामंत्री भागवत नारायण चौरसिया ने समस्याओं को लेकर अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग इंजीनियर राजेश कुमार से मिलकर समस्या के निदान के लिए पत्रक सौंपा।

शिलान्यास बोर्ड अमोघपुर से हटाकर कुढ़कला लगाने का दिया निर्देश
अशोक कुमार जायसवाल
डीडीयू नगर। भारतीय समाचार पत्र विक्रेता संघ के प्रदेश महामंत्री भागवत नारायण चौरसिया ने समस्याओं को लेकर अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग इंजीनियर राजेश कुमार से मिलकर समस्या के निदान के लिए पत्रक सौंपा। पत्र के माध्यम से भागवत नारायण ने कहा कि चकिया रोड से कूढकला संपर्क मार्ग का शिलान्यास बोर्ड अमोघपुर काली मंदिर मार्ग पर विभागीय कर्मचारियों के लापरवाही से लगा दिया गया है। जो सरासर गलत है। जो कूढकला गांव वासियो के साथ धोखा धड़ी है।
कूढकला गांव के पंचायत भवन से (अमोघपुर रोड) चकिया रोड पर जाता है। पंचायत भवन से अमोघपुर तक रास्ता काफी जर्जर व गढ्ढ़ा युक्त सम्पर्क मार्ग है। जिससे छोटे छोटे स्कूली बच्चे, दो पहिया वाहन, रिक्शा ट्राली, चार पहिया वाहन डग्गामार मार कर चलते हैं। कभी-कभी वाहन पलट जाते हैं। जो एक बड़ी दुर्घटना को दावत दे रहा है।
सड़क से आते जाते समय छीटा पड़ने से बच्चों का ड्रेस व समाचार पत्र विक्रेताओं का अखबार भी खराब हो जाता है। यही नहीं अब तक सैकड़ो लोग गिरकर चोटिल हो चुके हैं। आते जाते लोग सरकार व स्थानीय एमपी, एमएलए को कोसते हुए रास्ते से गुजर जाते हैं। चौरसिया ने कहा कि लोगों की मांग पर पीडब्ल्यूडी के द्वारा कूढकला सम्पर्क मार्ग का बनाने के लिए शिलान्यास किया गया।
विभागीय अधिकारियों व कर्मचारी के घोर लापरवाही के कारण
शिलान्यास का बोर्ड अमोघपुर काली मंदिर मार्ग पर लगा दिया गया है, जो न्याय संगत नहीं है। वहां से तत्काल बोर्ड हटाकर उपरोक्त संपर्क मार्ग पर लगाया जाए। अन्यथा पत्र वितरक व ग्रामीण धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य हो जाएंगे। जिसकी सारी जिम्मेदारी पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों की होगी। पूरी बात सुनने पर अधिशासी अभियंता ने इसकी जांच कर तत्काल बोर्ड हटाने का निर्देश दिया।