★श्री राम व हनुमान भक्ति में गोते लगाता रहा पूरा नगर
★
अशोक कुमार जायसवाल
पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर मुगलसराय । श्री श्री राम चरितमानस संघ के तत्वावधान में संघ के वार्षिकोत्सव व हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर स्थानीय नई सट्टी स्थित श्री हनुमान दुर्गा मंदिर से सोमवार प्रातः 11 बजे हजमान ध्वजा व हनुमान जी की पालकी के साथ शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें नगर व आसपास के सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। शोभायात्रा नगर भ्रमण के उपरांत पुनः श्री हनुमान दुर्गा मंदिर पर आकर सम्पन्न हुआ।तत्पश्चात अखण्ड रामायण का पाठ आरंभ हुआ।
विदित हो कि कलयुग में हिन्दू धर्म के सबसे प्रभावी देवता हनुमान जी हैं। ऐसी मान्यता है कि उनका जन्म चैत्र पूर्णिमा के दिन हुआ था। वहीं स्थानीय श्री श्री रामचरित मानस संघ की स्थापना दिवस भी हनुमान जयंती को ही है। ऐसे में संघ द्वारा प्रत्येक वर्ष वार्षिकोत्सव व हनुमान जयंती के एक दिन पूर्व शोभायात्रा निकालने के उपरांत अखंड रामायण का पाठ किया जाता है। तत्पश्चात रुद्राभिषेक व सायंकाल महाआरती की जाती है। इसी क्रम में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी सोमवार को शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में सर्वप्रथम घोड़े पर सवार हनुमान भक्त ध्वज लेकर आगे आगे चल रहे थे। उसके बाद सैंकड़ों महिलाएं हाथ में ध्वज लेकर लहराते हुए ढोल नगाड़े पर हनुमान भक्ति में डूबी नाचते गाते व जयकारे लगाते चल रही थीं। उनके पीछे वाराणसी से आये डमरू दल डमरू बजाकर शोभायात्रा में चार चांद लगा रहे थे तो उनके ठीक बाद हनुमान जी की पालकी को भक्तगण नंगे पांव कंधे पर लिये चल रहे थे। तत्पश्चात श्री राम दरबार की झांकी व एक रथ पर सवार शंकर जी की झांकी चल रही थी।उक्त शोभायात्रा में आकर्षण का केंद्र रहा हनुमान जी झांकी। जिनके साथ लोगों ने खूब सेल्फी भी ली। इस दौरान पूरा नगर श्री राम व श्री हनुमान जी के जयकारे से गुंजायमान होता रहा।शोभायात्रा नई बस्ती,कैलाशपुरी,रविनगर,न्यू महाल,नई सट्टी, लाट नंबर 2, गल्ला मंडी,जीटीरोड होते हुये सपा कार्यालय से वापस पुनः मंदिर पर आकर सम्पन्न हुई। तत्पश्चात अखंड रामायण पाठ प्रारम्भ हुआ। जिसका समापन मंगलवार प्रातः 10 बजे होगा।। इसके बाद रुद्राभिषेक तथा सायंकाल महाआरती होगी। महाआरती में 1100 महिलाएं भाग लेंगी। आरती के उपरान्त प्रसाद वितरण का कार्यक्रम सम्पन्न होगा। शोभायात्रा के दौरान मनोज गुप्ता,अशोक शुक्ला,अंशुल पांडेय,राकेश पाल,संजीव जायसवाल,अतुल ओझा,मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल,मनीष शर्मा,रंजन जायसवाल,देव चौहान,बांके चौहान,विकास जायसवाल,सुषमा तिवारी,मालती गुप्ता,किरण शर्मा,प्रकाश चौरसिया सहित सैंकड़ों श्रद्धालु शामिल रहे।