चंदौली:: अलीनगर थाना क्षेत्र के दयालपुर गांव में बच्चों के खेल में लगी आग के कारण लगभग डेढ़ बीघा गेहूं जलकर राख हो गया। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने पहुंच पर आग पर किसी प्रकार काबू पाया।क्षेत्र के दयालपुर गांव में सियाराम का खेत नंदू राम पटबंधक पर लेकर गेहूं की खेती किया था। लेकिन रविवार को खेत के पास बच्चों ने खेल-खेल में आग लगा दी। जिससे गेहूं धू धू कर जलने लगा। इसको देख ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड को सूचना देने के बाद आग पर काबू पाने के लिए अथक प्रयास किया तबतक फायर ब्रिगेड की टीम पहुंचकर आग पर किसी प्रकार बुझाने में कामयाब रही। तब तक लगभग डेढ़ बीघा गेहूं चलकर राख हो गया। लगातार क्षेत्र में लग रही आग के कारण किसानों में भय की स्थिति बनी हुई है। वहीं किसानों का कहना है कि खून पसीना की कमाई आंख के सामने जलने के बाद किसान खून की आंसू रोने को वीवश है।