रिपोर्ट: संजीत कुमार जायसवाल

लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय और सम्बद्ध महाविद्यालयों में सत्र 2023-24 पीएचडी पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पीएचडी में। प्रवेश के लिए आवेदन दो जनवरी से शुरू होगा। विश्वविद्यालय की वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन 22 जनवरी तक किया जाएगा।

एलयू और सम्बद्ध कॉलेजों में 39 विषयों की कुल रेगुलर 898 सीटों पर प्रवेश लिया जाएगा। वहीं पार्ट टाइम पीएचडी की 58 सीटों के लिए आवेदन किया जा सकता है। रेगुलर सीटों के अन्तर्गत लखनऊ विश्वविद्यालय में 372 और सम्बद्ध महाविद्यालयों में 526 पीएचडी की रिक्त सीटें हैं। विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर विषयवार सीटों का विवरण जारी कर दिया गया है।

विश्वविद्यालय प्रवक्ता प्रो. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि पीएचडी आवेदन फार्म भरने से पूर्व प्रत्येक अभ्यर्थी को एलयूआरएन पंजीकरण कराना अनिवार्य है।

अभ्यर्थी के फोटो स्कैन की कॉपी 50 केबी के अन्दर हो। हस्ताक्षर स्कैन की कॉपी भी 50 केबी के अन्दर होगा। अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि प्रवेश फार्म की फीस ऑनलाइन जमा करने के बाद 72 के पहले दोबारा फीस जमा न करें।

हेल्पलाइन नम्बर जारीः

पीएचडी सत्र 2023-24 प्रवेश प्रक्रिया के लिए विश्वविद्यालय ने हेल्पलाइन नम्बर पर जारी किया है। प्रवेश आवेदन में यदि किसी छात्र को कोई समस्या आती है तो हेल्पलाइन नम्बर 0522- 4150500 पर सुबह 10 बजे से शाम छह तक संपर्क कर सकते हैं।

17 विषयों में कर सकेंगे पार्ट टाइम पीएचडी

लखनऊ विश्वविद्यालय में 39 विषयों में पीएचडी सीटों का विवरण जारी किया है। जिनमें 17 विषय ऐसे हैं जिनमें अभ्यर्थी पार्ट टाइम पीएचडीके लिए आवेदन कर सकते हैं। पार्ट टाइम पीएचडी में कुल 58 सीट रिक्त हैं। जिनमें एआईएच में तीन, मानव शास्त्र में एक, व्यवहारिक अर्थशाख में 10, अरब कल्चर में तीन, अरेबिक में एक, वनस्पति विज्ञान में चार, व्यापार प्रशासन की एक, रसायन विज्ञानन की पांच, अर्थशाख की एक, शिक्षा शाख की आठ, भू-विज्ञान में दो, पत्रकारिता में एक, विधि में दो समेत अन्य में आवेदन कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *