बेगूसराय:: खबर है बेगूसराय के बछवाड़ा थाना क्षेत्र के अरवा पंचायत के नवटोलिया गांव की जहा रात में सोते वक्त घर में लगी आग ने पूरे परिवार को अपने आगोश में ले लिया ,बेगूसराय में नए साल के पहले ही दिन एक ही परिवार के चार लोग जिंदा जल गए। जिसमें पति-पत्नी और उनके दो बच्चे शामिल हैं। बताया जा रहा है कि घर में अचानक लगी आग में पूरे परिवार की जिंदा जलकर मौत हो गई।

घटना के वक्त पूरा परिवार फूस के घर में सो रहे थे। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट से आग में आग भड़की। आग की लपेटें इतनी तेज थी कि गहरी नींद में सो रहे परिवार को इसकी भनक तक नहीं लगी। आग की चपेट में आस-पास के भी कुछ घर आए हैं। मृतकों में पति नीरज पासवान, पत्नी कविता देवा, और दो बच्चे लव, कुश शामिल है। गांववालों के मुताबिक आग लगने के बाद पूरा परिवार घर से बाहर नहीं निकल पाया। और जिंदा जलकर चारों की मौत हो गई।घटना की खबर पाकर गांववालों की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीण ने आग पर काबू पाने की कोशिश की। लेकिन जब तक आग पर काबू किया गया तब तक चारों की मौत हो चुकी थी। नए साल के पहले दिन घटी इस दर्दनाक घटना से पूरे गांव में मातम पसर गया है ।