★★परिजन के अनुसार बाहरी व्यक्ति द्वारा मारपीट से आहत महिला ने दी थी जान
★एसएचओ ने कहा मामला संदिग्ध जांच के बाद होगा मुकदमा
पीडीडीयू नगर/चंदौली :: स्थानीय थानाक्षेत्र के लोहरा गांव निवासिनी एक 35 वर्षीया महिला द्वारा शनिवार की रात्रि कुएं में कूदकर की गई आत्महत्या के मामले में परिजनों की तहरीर के बाद एक नया मोड़ आ गया है। मृतका के पति ने बुधवार अपराह्न थाना में आवेदन देकर आरोप लगाया है कि उसके सगे भाई धर्मेंद्र व उसकी पत्नी नीतू ने आपसी झगड़े के बाद कैलाश यादव नामक एक बाहरी व्यक्ति को बुलवाकर उस व्यक्ति द्वारा उसकी पत्नी व उसकी बच्चियों के साथ घर में घुसकर मारपीट करवाया तथा मृतका पर गलत आचरण का आरोप लगाया था। जिससे आहत होकर उसकी पत्नी ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर जांच शुरू कर दी है।विदित हो कि गत शनिवार की रात्रि लोहरा निवासिनी किरण देवी पत्नी बेचू राम ने कुएं में कूदकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली थी।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया। बेचू के अनुसार घटना के वक़्त वह घर पर नहीं था। वह राजमिस्त्री का कार्य करता है। जब वह घर पर लौटे तो उन्हें पूरी जानकारी हुई जिससे उन्हें काफी सदमा लगा। उन्होंने पहले अपनी बच्चियों का ईलाज करवाया उसके बाद पोस्टमार्टम के उपरांत शव का दाह संस्कार किया। तत्पश्चात बुधवार अपराह्न थाने जाकर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने के लिए लिखित तहरीर दी है। बेचू ने बताया कि हल्का इंचार्ज दिलीप वर्मा को घटना के बाद कुएं से शव निकालने के समय पूरी बात बताई गई थी तथा उन्हें अगल बगल के पड़ोसियों ने भी मारपीट वाली घटना की बात बताई थी। उन्होंने कुछ लिखा भी था अपने डायरी में। लेकिन अभी तक कार्रवाई नहीं हुई इसलिए तहरीर दी है।आगे कहा कि यदि पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करेगी तो उच्चाधिकारियों से शिकायत करूंगा और न्यायालय का भी सहारा लिया जायेगा। इस बाबत मुगलसराय कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह ने बताया कि मामला संदिग्ध है। अभी मुकदमा दर्ज नहीं जिया गया है और न ही बच्चियों का मेडिकल मुआयना ही करवाया गया है। इसलिए आवेदन पत्र को दरोगा जी को जांच के लिए दे दिया गया है। जांच के बाद जो निष्कर्ष निकलेगा उसी के मुताबिक कार्रवाई होगी। जो दोषी होगा उसे बख्सा नहीं जायेगा।