रिपोर्ट – संजीत कुमार जायसवाल

प्रयागराज :: जिले में बारिश और शीतलहर के मद्देनजर विद्यार्थियों की सुरक्षा एवं स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए इंटरमीडिएट तक के सभी बोर्ड (यूपी बोर्ड, सीबीएसई, सीआईएससीई, मदरसा और संस्कृत बोर्ड) के स्कूल शनिवार तक बंद कर दिए गए हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक पीएन सिंह ने बुधवार को आदेश जारी किया।डीआईओएस ने सभी प्रधानाचार्यों, शिक्षकों और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को इस अवधि में स्कूल में उपस्थित रहकर शासकीय कार्यों का संपादन करने के निर्देश दिए हैं। इससे पहले बुधवार सुबह बारिश के कारण कई स्कूलों ने कक्षा नौ से 12 तक के छात्र-छात्राओं के लिए अवकाश घोषित कर दिया था। सेंट मेरीज कॉन्वेंट स्कूल में बुधवार को हाईस्कूल केमेस्ट्री की प्री-बोर्ड परीक्षा थी जिसे टाल दिया गया। वहीं, सेंट जोसेफ कॉलेज ने भी छुट्टी कर दी थी। क्रास्थवेट गर्ल्स कॉलेज समेत यूपी बोर्ड के अन्य स्कूलों में शिक्षक तो पहुंचे, लेकिन बच्चों की संख्या बहुत कम थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *