रिपोर्ट:रोहित कुमार यादव

चंदौली:: ४/२/२४ को दुल्हीपुर सतपोखरी में पिछड़ा दलित अल्पसंख्यक अनुसूचित जाति आधी आबादी पड़ा की बैठक हुई बैठक में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पिछड़ा दलित अल्पसंख्यक अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति के लोगों को आरक्षण बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के बने हुए संविधान जो आम जनता को अधिकार दिए संविधान को बदलने की कोशिश करने वाली सरकार भारतीय जनता पार्टी को सत्ता से बेदखल करने का संदेश दिया है उसी क्रम में जनपद चंदौली के विभिन्न स्थानों पर यह बैठक बुलाकर के लोगों के हक्कू की बात की जा रही है आज महंगाई चरण सीमा पर है लहसुन का दाम₹400 किलो दाल की कीमत₹200 प्रति किलो सब्जी का दाम आसमान छू रहा है किसान को खाद पानी बिजली कीटनाशक दवाइयां सब मांगे दामों पर मिल रही है किसान परेशान है धान का कटोरा कहां जाने वाला जनपद चंदौली के किसान अपने को ठगा महसूस कर रहे हैं समाजवादी पार्टी की सरकार थी तो किसानों को फ्री पानी नलकूप का फ्री पानी मिलता था बिजली समय पर नहीं मिल रही है समाजवादी पार्टी सरकार में बुनकरों को तमाम सुविधाएं दी गई थी प्रजापति समाज को जमीन दी गई थी क्यों अपने जमीन से मिट्टी निकाल करके अपने रोजमर्रा की जो सामान बनाते हैं वह बना पाव केवट समाज को भी उन्होंने नाव चलाने का पूरा अधिकार दिया था नौकरी के नाम पर भारतीय जनता पार्टी कोई भी आवेदन नहीं ले रही है

समाजवादी पार्टी की सरकार ने उर्दू टीचरों की नियुक्ति किया शिक्षकों की नियुक्ति किया प्रदेश की सीमा की रक्षा करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए नौजवानों को उसके प्राथमिक शरीर को उसके घर पहुंचने का भी काम किया था लेकिन आज विकास के नाम पर जनपद चंदौली के जनप्रतिनिधि कोई काम नहीं कर रहे हैं ट्रिपल इंजन की सरकार होने के बावजूद भी क्षेत्र की पूरी सड़के जर्जर हालत में पड़ी हुई है बैठक में अयूब खान जितेंद्र जीत और साथ अहमद गुड्डू पुर जिला पंचायत सदस्य जलालु अंसारी राजकुमार यादव रमेश यादव मुसाफिर चौहान लालगिल पटेल बहुत लोग मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *