अयोध्या। अयोध्या के निर्माणधीन राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में 108 फीट की लंबी अगरबत्ती जलाई जाएगी। गुजरात के वडोदरा में इस अगरबत्ती को बनाने वाले भीगाभाई भरवाड़ का दावा है कि पूरी अयोध्या इसकी खुशबू महसूस करेगी। वडोदरा में अगरबत्ती के तैयार होने के लोग इसके दर्शन को पहुंच रहे हैं। 31 दिसंबर को यह अगरबत्ती एक विशाल ट्रक पर रख अयोध्या रवाना की गई।