बिहार:: पुलिस में दरोगा के पदों पर भर्ती के लिए 17 दिसंबर को आयोजित परीक्षा का पेपर लीक करने के मामले में 18 दिन बाद नवादा में केस दर्ज हुआ है। पुलिस अवर निरीक्षक के पद पर बहाली हेतु आयोजित प्रारंभिक लिखित प्रतियोगिता परीक्षा के प्रश्नपत्र का फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया था। इस मामले में बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग पटना में पदस्थापित इंस्पेक्टर रंजन शर्मा द्वारा नवादा नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। एफआईआर में नवादा जिले के एक अभ्यर्थी को आरोपी बनाया गया है। उस पर आरोप है कि उसने परीक्षा के दौरान एग्जाम सेंटर पर प्रश्नपत्र का मोबाइल से फोटो लिया। फिर परीक्षा खत्म होने के बाद उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। अभ्यर्थी पर बिहार परीक्षा अधिनियम का उल्लंघन का आरोप लगाया गया है। साथ ही प्रश्नपत्र लीक होने की बात भ्रामक रूप से प्रचारित कर बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग की छवि धूमिल करने की कोशिश भी की गई।

परीक्षा केंद्र पर मोबाइल ले जाना प्रतिबंधित था, इसके बावजूद आरोपी अभ्यर्थी अवैध रूप से छुपाकर फोन ले गया। उसने साजिश के तहत आयोग की छवि धूमिल करने की असफल कोशिश की। उसपर धोखाधड़ी करने का भी आरोप लगाया गया है। आयोग द्वारा 17 दिसंबर 2023 को दारोगा भर्ती परीक्षा बिहार के 38 जिलों में दो पालियों में ली गई थी। प्रश्नपत्र लीक होने की खबर वायरल होने पर मामले की जांच की गई। जांच में पाया गया कि नवादा के एक केंद्र से एक अभ्यर्थी द्वारा प्रश्नपत्र का फोटो लेकर परीक्षा के बाद वायरल किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *