चंदौली ब्यूरो :: भीम वालीबॉल एकेडमी में जिला ओलंपिक संघ चंदौली के सचिव पी. पी. यादव जी के नेतृत्व में एकेडमी के पदाधिकारियो का चुनाव किया गया, जिसमें कमलेश यादव जी को अध्यक्ष, शंकर चौहान जी को उपाध्यक्ष, रविंद्र भारती जी को महामंत्री, हर्ष कुमार को कोषाध्यक्ष, जय यादव जी को मीडिया प्रभारी वा मनोज कुमार को सचिव चुना गया नवनिर्वाचित अध्यक्ष कमलेश यादव जी ने कहा कि हम भीम बाली बाल एकेडमी को आगे बढ़ाने के सारे प्रयास करेंगे जिससे कि एकेडमी और ऊंचाइयों पर पहुंच सके और जल्दी ही एकेडमी के सारे खिलाड़ियों को खेल किट प्रदान की जाएगी, चुनाव संपन्न होते समय भीम वॉलीबॉल एकेडमी के संस्थापक भीम यादव ,ओम नारायण शर्मा, रामू यादव ,राजू , राकेश कुमार,अबिनाश जी, रामजतन सिंह, राम गति जी उपस्थित थे । अंत में भीम वॉलीबाल एकेडमी के सचिव मनोज कुमार ने सभी का धन्यवाद देकर आभार व्यक्त किया ।