पीडीडीयू नगर : परिवर्तन योगेश ट्रस्ट द्वारा प्रकाशित अमर संदेश डिजिटल पत्रिका “मेरे प्रभु राम” विशेषांक और मेरे प्रभु राम पर गीत का ऑडियो वीडियो का ज़न लोकार्पण किया गया – –
यह कार्यक्रम दीनदयाल नगर काशी क्षेत्र विश्वकर्मा मन्दिर प्रांगण में मकर संक्रांति वार्षिकोत्सव एवं सहभोज कार्यक्रम के रूप में आयोजित हुआ इस अवसर पर सम्मानित राष्ट्रवादी विचारकों, मातृ शक्तियों और समाजिक साथियों, माननीय नगर विधायक रमेश जायसवाल और स्वयं सेवको के स्नेहिल अपनत्व के बीच किया गया. इस अवसर पर अवध से अक्षत आया है रघुवर ने हमें बुलाया है – – चलो बुलावा आया है – – गीत का एक ऑडियो वीडियो जारी किया गया. इस गीत के गायक अजय कुमार अकेला संगीतकार दिलीप जायसवाल, शिव सखा एवं गीतकार चंद्रभूषण मिश्रा “कौशिक” को संघ परिवार के पदाधिकारीओ ने श्रीराम सुशोभित अंग वस्त्र दे उनका उत्साहवर्धन किया. और नगर संघचालक संजय अग्रवाल नगर प्रचारक पवन,विश्वकर्मा मन्दिर के ट्रस्टी राकेश ने इस का सामूहिक गान कराकर इसे लोकार्पित किया मंच संचालन ऋषि मिश्रा द्वारा किया गया


इस अवसर पर अमित चौहान, श्रवण प्रधान, सोनू सिंह, विनीता अग्रहरी, संजय शर्मा,राजेश जायसवाल, लक्ष्मण जायसवाल, सहित सैकड़ों महिलाएं और संघ के साथी उपस्थित रहे।

By ROHIT

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *