रिपोर्ट: संजीत कुमार जायसवाल चंदौली

उत्तर प्रदेश:: नववर्ष में आईपीएस अफ़सरों की पहली सूची जारी- RK स्वर्णकार का अमृतकाल समाप्त,94 बैच के अफ़सरों ने मारी बाज़ी,

लगातार कानपुर को तलातल में ले जा रहे RK स्वर्णकार पर अत्यंत आवश्यक कार्रवाई संपन्न,अपने कार्यकाल में बहुत विवादों में रहे RK स्वर्णकार पर वज्रपात,PTC सीतापुर भेजे गये,कानपुर के जनमानस में ख़ुशी की लहर दौड़ गई है की इनके जाने के बाद कानपुर को बनाए जिम्मेदार अधिकारी के हाथो में कमान थामने से होगा कुछ नया।


गोरखपुर जोन के ADG अखिल कुमार ,CP कानपुर बने,कानपुर में सुधार संभावना जगी !!


इसी क्रम में तबादले एक्सप्रेस के बहाव में सुजीत पाण्डेय और DK ठाकुर की मुख्य धारा में वापसी हो गई है ,सर्वोत्तम बल के ADG बने सुजीत पाण्डेय, DK ठाकुर तगड़ा माहौल बनाते हुए ADG मेरठ बनये गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *