लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को मेदांता अस्पताल पहुंचे। यहां उन्होंने शहीद पथ रोड लखनऊ स्थित मेदांता में भर्ती दिगम्बर अखाड़ा के महंत सुरेश दास का हालचाल जाना। मेदांता के निदेशक ने बताया कि महंत दास की तबीयत में संतोषजनक सुधार आया है। विशेषज्ञों की एक टीम लगातार उनकी निगरानी कर रही है।