रिपोर्ट जमील अख्तर
वाराणसी ::मुक्तिबोध समिति वाराणसी के द्वारा श्री राम जन्मभूमि मंदिर में प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर से 20 जनवरी 2024 दिन शनिवार को सायंकाल 3:00 बजे अखंड ज्योति लेकर श्रीराम भूमि मंदिर में स्थापना करने का संकल्प लिया गया है जो भगवान श्रीराम के 14 वर्षीय वनवास काल को समर्पित है जो 14 वर्षों तक जलेगी।
उक्त जानकारी शुक्रवार को पराड़कर भवन में संस्था के अध्यक्ष पशुपतिनाथ पासवान कोषाध्यक्ष ध्यक्ष गणेशपाल एवं संगठन मंत्री प्रशांत राय ने संयुक्त रूप से पत्रकार वार्ता में दी।
उन्होंने आगे बताया कि 20 जनवरी को सायंकाल 3:00 बजे श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के गेट नंबर 4 से एक विशाल शोभा यात्रा निकलेगी जो विभिन्न मार्गो से बांस फाटक गोदौलिया होते हुए चितरंजन पार्क पहुंचेगी शोभायात्रा में डमरू दल व बैंड बाजा आगे आगे चलेगा तथा पीछे-पीछे श्री राम भक्त श्रद्धालु श्री राम कीर्तन करते हुए चलेंगे।
संस्था के कोषाध्यक्ष गणेश पाल ने बताया कि अखंड ज्योति लेकर श्री राम जन्मभूमि मंदिर 25 जनवरी 2024 को विभिन्न मार्गो होते हुए अवध नगरी अयोध्या पहुंचेगी जहां पर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या में पदाधिकारी द्वारा स्वागत किया जाएगा। यह अखंड ज्योति अनवरत 14 वर्षों तक जलेगी इसके साथ ही मुक्तिबोध समिति बालिकाओं के शिक्षा के लिए भारत के गांव में पाठशाला केंद्र चलाने के साथ अनेक कार्यक्रम करेगी।